DA Hike: होली से पहले योगी सरकार दे रही है बड़ा तोहफा…कर्मचारियों के DA में 4 % का इजाफा

Yogi government is giving a big gift before Holi…4% increase in DA of employees

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए गुजारा भत्ता में 4 फीसदी बढ़ोतरी (DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी) का ऐलान किया है. इसका मतलब है कि उनकी सैलरी में काफी बढ़ोतरी होगी. 1 जनवरी 2024 से यूपी सरकार के कर्मचारियों को बढ़ा हुआ नर्सिंग भत्ता मिलेगा.

राष्ट्रीय खजाने पर 350 करोड़ का बोझ ( 350 crore burden on national exchequer)

सरकार के इस अहम फैसले से उत्तर प्रदेश के करीब 10,00,000 सरकारी कर्मचारियों और 8,00,000 शिक्षकों को फायदा होगा. होली नजदीक आते ही सरकारी कर्मचारियों के वेतन भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी के योगी सरकार के फैसले से सरकारी खजाने पर 350 अरब रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. उत्तर प्रदेश सरकार के अपर वित्त मंत्री दीपक कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. वहां छपी खबर के मुताबिक, जनवरी और फरवरी का कर्ज कर्मचारियों के पेंशन फंड खाते में जमा किया जाएगा और मार्च का भुगतान अप्रैल के वेतन के साथ किया जाएगा.

DA 46% से बढ़कर 50% हुआ ( DA increased from 46% to 50%)

देश में इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन भत्ते बढ़ा दिए हैं और उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार के इस फैसले के बाद राज्य में सिविल सेवकों की हिस्सेदारी 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगी. इस बढ़ोतरी से उनकी सैलरी में भी काफी बढ़ोतरी होगी.

केंद्रीय कर्मचारियों को भी मिला है लाभ ( Central employees have also got benefits)

Pm Narendra Modi Govt ने भी बीते दिनों केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद बड़ा ऐलान करते हुए केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद उन्हें मिलने वाला डीए 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो गया था. केंद्र की ओर से कर्मचारियों और पेंशनर्स की DA-DR Hike के फैसले से केंद्र सरकार के खजाने पर करीब 12,879 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

सैलरी में दिखेगा इतना इजाफा ( There will be so much increase in salary)

उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों के DA Hike के बाद सैलरी में बढ़ोतरी के कैलकुलेशन को देखें तो, अगर किसी कर्मचारी को 18,000 रुपये बेसिक-पे मिलता है, तो कर्मचारी का महंगाई भत्ता फिलहाल 46 फीसदी के हिसाब से 8,280 रुपये होता है, वहीं इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद अगर 50 फीसदी के हिसाब से गणना करें तो ये बढ़कर 9,000 रुपये हो जाएगा. यानी उसके हाथ में आने वाले वेतन में सीधे तौर पर 720 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा.

ठीक इसी तरह अधिकतम बेसिक-पे के आधार पर इसकी कैलकुलेशन करें तो फिर 56,900 रुपये पाने वाले कर्मचारी को 46 फीसदी के हिसाब से DA 26,174 रुपये मिलता है, ये 50 फीसदी होने पर आंकड़ा 28,450 रुपये हो जाएगा. यानी सैलरी में 2,276 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी.