BCCI Contract list 2024: श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट ल‍िस्ट से क्यों बाहर रखा गया ?

Table of Contents

Why were Shreyas Iyer and Ishan Kishan left out of BCCI’s central contract list?

इशान किशन-श्रेयस अय्यर बीसीसीआई प्लेयर ओनर्स: इशान किशन और श्रेयस अय्यर दो क्रिकेटर हैं जिन्हें वर्तमान में बीसीसीआई की मुख्य अनुबंध सूची से हटा दिया गया है। हालांकि, केंद्रीय अनुबंध से रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची में चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, युजेंद्र चहल, उमेश यादव और दीपक हुडा शामिल हैं। लेकिन उनके नाम किशन और श्रेयस अय्यर ज्यादा चर्चा में हैं. ऐसे में आइए समझने की कोशिश करते हैं कि इशान किशन और श्रेयस अय्यर के साथ ऐसा क्यों हुआ।

श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद और विशाखापत्तनम में टेस्ट सीरीज में खेले लेकिन बाद में चोटिल हो गए। मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के दूसरे चरण के लिए अय्यर के चयन से पहले एनसीए को खेलने के लिए योग्य घोषित किया गया था, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने तब से भारतीय क्रिकेट टीम या मुंबई रणजी टीम के लिए नहीं खेला है।

वहीं, ईशान किशन मानसिक थकान के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से इस टीम में नहीं हैं. राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई की सलाह के बावजूद इशान किशन ने रेन्जी क्रिकेट नहीं खेला. इस हफ्ते की शुरुआत में, ईशान किशन डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में एक्शन में लौटे।

ईशान किशन झारखंड टीम से भी रणजी मैच नहीं खेल रहे थे, इस सीजन में उन्होंने एक भी मैच अपनी टीम से नहीं खेला. इससे ना तो BCCI और ना तो टीम इंडिया का मैनेजमेंट खुश था. इसी बीच किशन आईपीएल कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ बड़ौदा में ट्रेनिंग के लिए पहुंच गए.

वहीं, अय्यर भी कोलकाता नाइट राइडर्स के प्री-सीजन कैम्प में थे. इसी वजह से वो मुंबई के लिए मैच नहीं खेले. हालांकि अब अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के सेमीफाइनल मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है.

ऐसे में BCCI का यह फैसला तमाम ख‍िलाड़‍ियों के लिए कड़ा संदेश है क्योंकि इस तरह के रवैये से आईपीएल खेलकर टीम इंडिया में आने वाले ख‍िलाउ़‍ियों को कडा़ संदेश मिलेगा.

कौन ख‍िलाड़ी हुए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर ( Which players are out of central contract)

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और दीपक हुड्डा जैसे प्लेयर शामिल हैं. इससे पहले वाले कॉन्ट्रैक्ट में श्रेयस को B और ईशान को C कैटेगरी में रखा गया था. तब श्रेयस को सालाना 3 और ईशान को 1 करोड़ रुपये मिल रहे थे.

मगर अब ईशान और श्रेयस को इतने करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जबकि बी कैटेगरी से चेतेश्वर पुजारा को बाहर किया गया. सी कैटेगरी से उमेश यादव, शिखर धवन, दीपक हुड्डा और युजवेंद्र चहल की छुट्टी हो गई. पुजारा आखिरी बार जून 2023 में WTC फाइनल में खेले थे. जबकि धवन ने दिसंबर 2022, हुड्डा ने फरवरी 2023 और उमेश ने जून 2023 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था.

BCCI सच‍िव जय शाह की बात भी की थी अनसुनी ( BCCI Secretary Jai Shah’s words were also ignored)

दरअसल, BCCI के इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के आने से 2 सप्ताह पहले ही  बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले प्लेयर्स को एक पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने उन ख‍िलाड़‍ियों को चेतावनी दी थी जो घरेलू क्रिकेट और नेशनल टीम में खेलने से ज्यादा आईपीएल को प्राथमिकता दे रहे थे. इस पत्र में ख‍िलाड़‍ियों को गंभीर कार्रवाई की भी हिदायत भी दी गई थी. पर इसके बावजूद BCCI की बात कई ख‍िलाड़‍ियों ने अनसुनी कर दी.

रोहित शर्मा ने भी इशारों इशारों में ईशान किशन को चेताया  ( Rohit Sharma also warned Ishan Kishan through gestures)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी रविवार को रांची टेस्ट के बाद अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जो खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के लिए ‘भूख’ दिखाएंगे उन्हें आगे भी प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने इस दौरान ना तो ईशान और ना श्रेयस का नाम लिया, पर यह स्पष्ट था कि रोहित का इशारा इन दोनों ही ख‍िलाड़‍ियों की तरफ था. रोहित ने कहा था टेस्ट क्रिकेट एक कठिन फॉर्मेट है, इसमें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो अपने अचीवमेंट से ज्यादा टी को आगे रखें.

राहुल द्रव‍िड़ ने भी ईशान किशन पर कही थी ये बात ( Rahul Dravid also said this on Ishan Kishan)

ईशान किशन को जब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया, तो भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने अभी तक खुद को उपलब्ध नहीं कराया है. अगर उनको टीम में वापसी करनी है तो घरेलू क्रिकेट खेलना होगा.

इंग्लैंड सीरीज के बीच में भी किया गया ईशान से संपर्क  ( Ishaan was contacted even during the England series)

ईएसपीएन की रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान उनसे संपर्क किया था, लेकिन किशन ने कहा कि वह अभी तैयार नहीं हैं. उनकी अनुपस्थिति में ही ध्रुव जुरेल ने डेब्यू किया. इस दौरान उन्होंने रांची में दूसरे टेस्ट में प्लेयर-ऑफ-द-मैच का ख‍िताब भी जीता था.

अय्यर ने खुद को बताया था अनफ‍िट, NCA ने कहा फ‍िट ( Iyer had declared himself unfit, NCA said he was fit)

वहीं श्रेयस अय्यर के मामले में ऐसा लग रहा है कि वो नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) द्वारा किए गए फिटनेस मूल्यांकन से असहमत है. ईएसपीएन की रिपोर्ट में बताया गया है कि दूसरे टेस्ट के बाद लंबी पारी खेलते समय अय्यर को पीठ में परेशानी हुई थी. लेकिन मेडिकल स्टाफ ने उनकी इंजरी को लेकर क्ल‍ियर कर दिया.

जब अय्यर को तीसरे और चौथे टेस्ट से बाहर किया गया तो बीसीसीआई ने कोई कारण नहीं बताया. इसके बाद वो रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई टीम के लिए खेलने के लिए नहीं आए, इस पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों ने कहा कि उनकी पीठ में ऐंठन है.

वहीं, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, ‘सेलेक्टर्स को उनकी क्षमता पर संदेह नहीं है, पर अगर NCA कह रहा है कि आप फिट हैं और आप खुद को टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं करा रहे हैं, तो बीसीसीआई आपको कॉन्ट्रैक्ट कैसे दे सकता है? इस अध‍िकारी ने बताया कि अगर आईपीएल के बाद ये दोनों कॉन्ट्रैक्ट में वापसी के लिए तय मैच खेलेंगे तो उनकी फ‍िर से वापसी हो सकती है.

ईशान और अय्यर की प्रत‍िभा पर कोई संदेश नहीं  ( No message on the talent of Ishaan and Iyer)

वैसे ऐसा माना जा रहा है कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की प्रत‍िभा पर फ‍िलहाल BCCI को कोई संदेह नहीं है. क्योंकि यह बात ध्यान रहे कि वर्ल्ड कप से पहले अय्यर की फ‍िटनेस पर सवाल उठ रहे थे, इसके बावजूद उनके लिए अंत तक इंतजार किया गया.

ताकि वो टीम में आ सके. वहीं ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक जड़ चुके हैं, जो ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल के टीम में आने से से पहले तक टीम में रहे. हालांकि, जब केएल राहुल को अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट टीम में बतौर विकेटकीपर ख‍िलाया गया, फ‍िर उन्होंने व्यक्त‍िगत कारण बताकर टीम इंडिया से नाम वापस ले लिया. बाद में झारखंड के लिए भी नहीं खेले.

ऐसा रहा श्रेयस और ईशान किशन का हाल‍िया प्रदर्शन ( Such was the recent performance of Shreyas and Ishaan Kishan)

श्रेयस अय्यर का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन शानदार रहा था, उन्होंने वर्ल्ड कप में कुल 11 मैच खेले और 113.24 के स्ट्राइक रेट से 66.25 के एवरेज से कुल 530 रन बनाए. अय्यर तीन बार नॉट आउट रहे. ईशान किशन वर्ल्ड कप 2023 में केवल 2 मैच खेले, इसके बाद वो इस फॉर्मेट में नहीं खेल पाए. वर्ल्ड कप के बाद केवल 3 टी20 मैच खेले जहां उन्होंने 58, 52 और 0 रन की पार‍ियां खेलीं. साउथ अफ्रीकी दौरे पर ईशान क‍िशन टीम में शामिल थे, चूंकि उनको मौके नहीं मिल रहे थे. इसी वजह से वो मानस‍िक थकान की बात कहकर भारत वापस आ गए थे.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स को इस तरह मिलते हैं रुपये ( Central contract players get money like this)

ग्रेड A+ – 7 करोड़ रुपये सालाना

ग्रेड A – 5 करोड़ रुपये सालाना

ग्रेड B – 3 करोड़ रुपये सालाना

ग्रेड C – 1 करोड़ रुपये सालाना

जुरेल-सरफराज के पास C ग्रेड में शामिल होने का मौका ( Jurel-Sarfaraz have a chance to join C grade)

स्टार विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान के पास अब भी C ग्रेड में शामिल होने का मौका है. बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में साफ कहा है कि जो भी प्लेयर 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंब 2024 सीजन के दौरान 3 टेस्ट या 8 वनडे या फिर 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलता है, तो उसे C ग्रेड में शामिल किया जाएगा.

उदाहरण के लिए अब तक ध्रुव जुरेल और सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2 टेस्ट मैच खेल लिए हैं. यदि वो सीरीज का आखिरी यानी धर्मशाला टेस्ट मैच खेलते हैं, तो उन्हें सी कैटेगरी में शामिल किया जाएगा.