वो काम नहीं, पहचान पाने आते हैं. तमिलनाडु में चीनी झंडा देखकर डीएमके पर भड़के पीएम मोदी - सच कहूँ

वो काम नहीं, पहचान पाने आते हैं. तमिलनाडु में चीनी झंडा देखकर डीएमके पर भड़के पीएम मोदी

They come not for work, but for recognition. PM Modi angry at DMK after seeing Chinese flag in Tamil Nadu

तमिलनाडु में ISRO से जुड़े एक विज्ञापन पर चीनी झंडा प्रकाशित होने से बवाल मचा हुआ है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मामले में DMK सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाए कि DMK काम नहीं करती, लेकिन क्रेडिट लेने के लिए हमेशा तैयार रहती है। तमिलनाडु भाजपा प्रमुख ने भी सवाल उठाए थे कि DMK लंबे समय से इसरो का अपमान करती रही है।

क्या था मामला ( what was the matter)

खबर है कि डीएमके सरकार में मंत्री थिरु अनीता राधाकृष्ण ने की तरफ से एक विज्ञापन अखबारों में प्रकाशित कराया गया। इसमें सामने पीएम मोदी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की तस्वीर है। इसमें पीछे एक रॉकेट नजर आ रहा है, जिसपर सबसे ऊपर चीन का झंडा बना हुआ है। पोस्टर में सीएम के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन भी नजर आ रहे हैं।

क्या बोले पीएम मोदी ( What did PM Modi say)

पीएम मोदी ने कहा, ‘DMK एक ऐसी पार्टी है, जो काम तो करती नहीं लेकिन झूठा क्रेडिट लेने के लिए आगे रहती है। यह कौन नहीं जानता कि हमारी स्कीम पर अपने स्टीकर चिपका देते हैं। अब तो इन्होंने हद कर दी। इन्होंने तमिलनाडु में इसरो लॉन्चपैड का क्रेडिट लेने के लिए इनका स्टीकर चिपका दिया है। ये तमिलनाडु डीएमके के नेता… अब देख ही नहीं सकते…। और इसलिए भारत की प्रगति देखने को तैयार नहीं है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘भारत के स्पेस की प्रगति देखने को तैयार नहीं है। और जो पैसे आप देते हैं, उन पैसे से उन्होंने एडवर्टाइजमेंट दिया और भारत के स्पेस का चित्र नहीं रखा। भारत के स्पेस की सफलता को तमिलनाडु के सामने नहीं रखना चाहते थे। उन्होंने स्पेस सेंटर का अपमान किया…। डीएमके को अब सजा करने का मौका आ गया है।’

अन्नामलाई के आरोप ( Annamalai’s allegations)

अन्नामलाई ने डीएमके नेता की तरफ से पोस्ट किए एडवर्टाइजमेंट पर सवाल उठाए थे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, ‘डीएमके मंत्री थिरु अनिता राधाकृष्णन की तरफ से तमिल के अखबारों में भेजा गया विज्ञापन चीन को लेकर डीएमके की प्रतिबद्धता और हमारे देश की संप्रभुता को नहीं मानना दिखाता है।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘भ्रष्टाचार में डूबी डीएमके ऐसी पार्टी है, जो कुलसेकरपट्टिनम में ISRO के दूसरे लॉन्च पैड की घोषणा के साथ ही स्टीकर चिपकाने के लिए तैयार बैठी है। उनकी हताशा सिर्फ इस बात के सबूत देती है कि वे अपने पुराने कुकर्मों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें ध्यान रखना चाहिए कि डीएमके की वजह है, जिसके चलते सतीश धवन स्पेस सेंटर आज आंध्र प्रदेश में है और तमिलनाडु में नहीं।’

आगे लिखा, ‘जब पहले लॉन्च पैड पर विचार किया गया था, तब इसरो की पहली पसंद तमिलनाडु था। तमिलनाडु के सीएम थिरु अन्नादुरई कंधे में दर्द के चलते बैठक में नहीं जा सके थे और अपने एक मंत्री मथियाझगन को बैठक के लिए नियुक्त किया था।’

अन्नामलाई ने बताया, ‘इसरो के अधिकारी लंबे समय तक बैठक के लिए इंतजार करते रहे और अंत में मथियाझगन को नशे की हालत में लाया गया। हमारे देश के स्पेस प्रोग्राम के साथ 60 साल पहले ऐसा बर्ताव किया गया था। डीएमके तब से अब तक नहीं बदली है और स्थिति खराब ही हुई है।’