मशहूर एक्टर की 16 साल की बेटी ने 19 सितंबर को घर में  लगाई फांसी ,वजह दर्दनाक थी .

एक्टर की बेटी ने किया सुसाइड (Actor’s daughter committed suicide)


साउथ फिल्म इंडस्ट्री से शॉकिंग खबर सामने आई है. कंपोजर, एक्टर और प्रोड्यूसर विजय एंटनी की 16 साल की बेटी मीरा का निधन हो गया है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि मीरा ने सुसाइड किया है. 19 सितंबर की सुबह मीरा ने अपने घर में फांसी लगाई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई स्थित घर में मीरा ने सुसाइड किया. इसके बाद उनकी बॉडी को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने मीरा को मृत घोषित किया. सुनने में आया है मीरा डिप्रेशन में थी. वो किसी चीज को लेकर काफी परेशान थी. इसके लिए उनका इलाज भी चल रहा था. 16 साल की बेटी के निधन ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है. एक्टर विजय एंटनी और उनकी फैमिली सदमे में है. सुबह 3 बजे परिवार को मीरा की मौत के बारे में मालूम पड़ा. हाउस हेल्प ने मीरा के रूम में उसकी बॉडी देखी थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

16 साल की मीरा चेन्नई के फेमस स्कूल में पढ़ रही थी. फिल्म इंडस्ट्री के लोग और फैंस विजय एंटनी के साथ हुई इस शॉकिंग घटना पर दुख जता रहे हैं. इस वक्त विजय का परिवार बुरे फेज से गुजर रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस एक्टर और उनके परिवार को हिम्मत दे रहे हैं.


कौन हैं विजय एंटनी? (Who is Vijay Antony)?


विजय तमिल सिनेमा का बड़ा नाम हैं. वे फेमस कंपोजर हैं. सालों तक उन्होंने म्यूजिक कंपोज करने का काम किया. इसके बाद वो प्रोड्यूसर, एक्टर, सिंगर, लिरिसिस्ट, एडिटर, ऑडियो इंजीनियर और डायरेक्टर बने. 2005 में विजय ने बतौर म्यूजिक कंपोजर डेब्यू किया था. वो इंडिया के पहले म्यूजिक डायरेक्टर हैं जिन्होंने 2009 में बेस्ट म्यूजिक कैटिगरी में सॉन्ग Naaka Mukka के लिए कान्स गोल्डन लॉयन अवॉर्ड जीता. उनका ये गाना 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में प्ले हुआ था.

2012 में उन्होंने मूवी नान से एक्टिंग डेब्यू किया. विजय को उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म सलीम और Pichaikkaran के लिए जाना जाता है. एक्टर की शादी फातिमा से हुई है. वो एक्टर के प्रोडक्शन हाउस का ख्याल भी रखती हैं. विजय और फातिमा की दो बेटियां हैं. मीरा और लारा. दुखद है मीरा अब इस दुनिया में नहीं रही.