Google Chrome का उपयोग करते समय कृपया सावधान रहें! सरकार ने जारी की गंभीर चेतावनी, डेटा की गोपनीयता पर मंडरा रहा खतरा

Please be careful when using Google Chrome! Government issues serious warning, data privacy is under threat

Google Chrome Security Alert: अगर आप गूगल क्रोम यूजर हैं और अपने मोबाइल, लैपटॉप या किसी भी डिवाइस में क्रोम ब्राउज़र (Chrome Browser) का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पाॅन्स टीम (CERT) ने गूगल क्रोम से जुड़े एक खतरे को लेकर एक हाई रिस्क अलर्ट (High Risk Alert) जारी किया है.

बता दें कि मौजूदा समय में करीब 66 फीसद सर्च मार्केट पर गूगल क्रोम की हिस्सेदारी है. ऐसे में सभी मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर यूजर्स को ध्यान देना चाहिए. सीईआरटी द्वारा जारी एक अलर्ट के मुताबिक इसके इस्तेमाल पर आपकी संवेदनशील जानकारी चोरी होने का खतरा है.

क्या है क्रोम ब्राउजर से जुड़ा अलर्ट ( What is the alert related to Chrome browser)

केंद्र सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी सीईआरटी की मानें, तो गूगल क्रोम में कई सारी खांमियां का पता लगाया गया है. सीईआरटी की टीम ने गूगल क्रोम से जुड़े इस रिस्क की जानकारी दी है. सीईआरटी का मानना है कि गूगल क्रोम को रिमोटली कंट्रोल किया जा सकता है. साथ ही इसमें मैलेशियस कोड डाला जा सकता है. इस तरह हैकर्स यूजर्स का संवेदनशील डेटा चोरी कर सकते हैं. सीईआरटी की ओर से सिक्योरिटी एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें वेब पेज पर अटैकर्स हमला कर सकते हैं.

किसे है खतरा और कैसे रहे सुरक्षित? ( Who is at risk and how to stay safe)

सीईआरटी के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) के लिए गूगल क्रोम ब्राउजर के वर्जन 122.0.6167.160/161 और इससे पहले के वर्जन में सिक्योरिटी रिस्क पाया गया है. वहीं, मैक और लिनक्स ओएस में क्रोम वर्जन 122.0.6167.160 और उससे पहले का वर्जन प्रभावित है.