Nana Patekar folded his hands and apologized on the slapping incident.
बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) का बीते दिन एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वो सेल्फी लेने आए शख्स को थप्पड़ मारते हुए नजर आए थे। मामला वाराणसी में फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग के दौरान का था। इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अब बढ़ते इस पूरे मामले को लेकर नाना पाटेकर ने सफाई दी और माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें थप्पड़ कांड को लेकर सफाई देते हुए देखा जा सकता है।
नाना पाटेकर का वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई के द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है। इसे एक्टर की टीम द्वारा जारी किया गया था। इसमें नाना कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मैंने एक बच्चे को मारा है हालांकि, ये सीक्वेंस हमारी फिल्म का है। हमें एक रिहर्सल करनी थी। पीछे से कोई कहता है, ये बुढऊ टोपी बेचनी है। मैंने हैट पहना था। वो आता है तो मैं उसे मारता हूं। मैं कहता हूं कि बदतमीजी मत करो। तमीज से पेश आओ। ये तरीका नहीं है और वो भाग जाता है। हमें डायरेक्टर ने एक और रिहर्सल करने के लिए कहा और बोले शुरू करो नाना जी। उसी बीच ये बच्चा आ जाता है। हमें लगा हमारे ही टीम का बच्चा है और सीन के हिसाब से हमने मार दिया। उससे कहा कि बदतमीजी मत करो। निकलो यहां से। बाद में पता चला कि वो हमारी टीम का हिस्सा नहीं है फिर हमने उसे बुलाया लेकिन वो भाग गया था। उसके वीडियो को शायद उसके किसी दोस्त ने शूट किया होगा। हमने कभी किसी को फोटो के लिए मना नहीं किया है।’
हाथ जोड़कर मांगी माफी (apologized with folded hands)
नाना पाटेकर आगे कहते हैं, ‘अब ये गलती से हो गया। हमें पता नहीं कि वो कहां से आया। हमने अपना ही बंदा समझकर ऐसा किया है। अगर कोई गलतफहमी है तो माफ करना मुझे। हम ऐसा किसी को मारते नहीं हैं। आजतक हमने ऐसा किया नहीं है। सभी लोग हमसे इतना प्यार करते हैं और हम उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं करेंगे। उसके सामने हम माफी मांगना चाहते थे। उसको ढूंढने की कोशिश भी की लेकिन मिला नहीं। बेवजह ही एक थप्पड़ खा गया। डर से भागा होगा।’
दशाश्वमेध घाट के पास की जा रही ‘जर्नी’ की शूटिंग Shooting of ‘Journey’ is being done near Dashashwamedh Ghat.
आपको बता दें कि नाना पाटेकर फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग वाराणसी में दशाश्वमेध घाट के पास कर रहे थे। इसे ‘गदर 2’ फेम डायरेक्टर अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। इसका ऐलान सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत फिल्म की हिट के बाद किया गया। गौरतलब है कि ‘जर्नी’ में उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा भी दिखाई देने वाले हैं।