कंगना रनौत ने लाल किला मैदान में किया रावण दहन

Kangana Ranaut performed Ravana Dahan in Red Fort grounds


दिल्ली के लाल किला ग्राउंड में 24 अक्टूबर की शाम दिल्ली के उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत ने तीर चला कर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया. ये इस कार्यक्रम के 50 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ कि किसी महिला ने रावण के पुतले का दहन किया. सरकार द्वारा पटाखों और आतिशबाजी पर बैन होने की वजह से समारोह में 8 ट्रैक डिजिटल डॉल्बी साउंड सिस्टम की मदद से आतिशबाजी की गई.

बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत को देखने का क्रेज इस कदर था कि पुलिस के साथ लीला कमेटी की और से 140 बाउंसर तैनात किए गए थे. कमेटी की ओर से प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार के साथ सुभाष गोयल महामंत्री, चेयरमैन पवन गुप्ता, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सत्य भूषण जैन, सौरव गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री, और एक्ट्रेस कंगना रनौत को लीला का प्रतीक चिन्ह, राम नामी पटका, शक्ति की प्रतीक गदा भेंट कर सम्मानित किया गया.

कंगना के आने से पहले गिरा पुतला (Effigy fell before Kangana’s arrival)


24 अक्टूबर की शाम दशहरे के खास मौके पर दिल्ली के लाल किला ग्राउंड में लव कुश रामलीला का आयोजन किया गया था. यहां कंगना रनौत को रावण दहन के लिए आना था. लेकिन उनके आने से पहले ही रावण के पुतले ने एक्ट्रेस के आगे घुटने टेक दिए. राम लीला मैदान में खड़ा किया गया रावण का पुतला एक्ट्रेस के आने से पहले ही गिर गया था. पुतले की फोटोज भी सामने आईं, जिनमें आप उसे जमीन पर औंधे मुंह पड़ा देख सकते हैं. बाद में कमिटी के लोगों ने उसे फिर से खड़ा करने के लिए प्रयास किए गए थे.

वीडियो शेयर कर दी थी जानकारी (Information was shared in the video)


सोमवार को कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की थी. इस वीडियो से उन्होंने खुद खबर दी थी कि वो दिल्ली के राम लीला मैदान में रावण दहन करने आने वाली हैं. यहां उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होते. वीडियो में कंगना ने कहा था, ‘नमस्ते दोस्तों… 24 अक्टूबर को मैं लाल किला स्थापित रामलीला में हिस्सा लेने आ रही हूं. मैं रावण का दहन भी करूंगी. बुराई पर अच्छाई की जीत स्थापित करने. तो इस रामलीला में हिस्सा लें. तो मिलते हैं 24 अक्टूबर को.’

पोस्ट के साथ कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा- लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के 50 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा, जब कोई महिला रावण के पुतले को आग लगाएगी. कंगना ने वीडियो में रावण के दहन की जानकारी देने के साथ दर्शकों से अपनी नई फिल्म ‘तेजस’ को सपोर्ट करने की भी अपील की थी.

वैसे पिछले साल पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास ने दिल्ली आकर रावण का दहन किया था. कंगना की फिल्म ‘तेजस’ की बात करें तो इसमें वो एयर फोर्स की पायलट का रोल निभाती नजर आने वाली हैं, जो अपने देश के लिए कुछ भी कर सकती है. ‘तेजस’ 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसे लेकर दर्शकों में काफी बज बना हुआ है.