मसूरी: पत्नी को गोली मारकर भाग रहे पति ने पुलिस के सामने किया मुठभेड़, आरोपी ने सब इंस्पेक्टर पर की फायरिंग

Husband, who was running away after shooting his wife, had an encounter with the police, the accused opened fire on the sub-inspector

हाल ही में उत्तराखंड के देहरादून में एक शख्स ने अपनी पत्नी को गोली मारकर घायल कर दिया. जब पुलिस को पता चला कि आरोपी मसूरी के एक होटल में छिपा है तो वह वहां पहुंच गई. इसी बीच मुठभेड़ के दौरान आरोपियों ने एक सब-इंस्पेक्टर को भी गोली मारकर घायल कर दिया. हालांकि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

उधर, घायल सब-इंस्पेक्टर मिथुन को मैक्स अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी सर्जरी हुई. उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. याद दिला दें कि 13 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि टानो रोड स्थित बड़ासी पुल के पास एक घायल महिला पड़ी है.

इसकी सूचना मिलने पर रायपुर थाना प्रभारी, मालदेवता चौकी प्रभारी व पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घायल महिला को एम्बुलेंस से डूंग अस्पताल ले जाया गया। सर्जरी के बाद उनके सिर से गोली निकाल दी गई। महिला की पहचान नहीं हो सकी. इसलिए पुलिस ने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दी। ताकि महिला को जानने वाला कोई व्यक्ति पुलिस से संपर्क कर सके.

पुलिस का ये कदम रंग लाया. महिला की बहन काव्या ने सोशल मीडिया पर बहन की फोटो देखी तो 14 जनवरी को वह हरिद्वार से सीधे देहरादून के रायपुर थाने आ पहुंची. उसने महिला की पहचान की. बताया कि घायल महिला उसकी बहन तान्या है. काव्या ने बताया कि साल 2020 में तान्या ने शुभम से शादी की थी. जो कि हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है.

विवाह में दोनों परिवार के कुछ ही सदस्य शामिल हुए थे. शादी के बाद तानिया अपने पति के साथ सोनीपत में ही रहने लगी थी. महिला का अपने मायके वालों से कम ही संपर्क होता था. विवाह के बाद 4-5 बार ही अपने पति व ससुर के साथ घर आई थी. तान्या ने अपनी छोटी बहन काव्या से करीब 2 महीने पहले फोन पर बात की थी.

फिलहाल, पुलिस इस जांच में जुटी है कि आखिर शुभम ने तान्या को गोली क्यों मारी. पुलिस ने आरोपी पति शुभम को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, घायल महिला की हालत ठीक होते ही उसके भी बयान लिए जाएंगे.