पदाधिकारियों ने की आईजी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग(Officials met IG and demanded action)
खनन सामग्री ले जा रहे डंपर को सीज करने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। आरोप है कि डंपर को खाली कराने की गुजारिश करने गए डंपर मालिक समिति के अध्यक्ष के साथ चौकी प्रभारी ने मारपीट की। आक्रोशित पदाधिकारियों ने आईजी गढ़वाल से मुलाकात कर चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। आईजी ने एसपी सिटी को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक निजाम प्रधान का डंपर सोमवार रात खनन सामग्री लेकर आ रहा था। इस दौरान जोगीवाला चौकी प्रभारी ने डंपर को आरसी न होने के कारण सीज कर दिया। खनन सामग्री जिस मकान के लिए जा रही थी वहां पर मंगलवार सुबह लेंटर डाला जाना था।Iयह जानकारी निजाम प्रधान ने देवभूमि बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर्स एवं ट्रक ऑपरेटर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष हरेंद्र बालियान को दी। बालियान जोगीवाला पहुंचे और डंपर की खनन सामग्री निर्धारित स्थान पर उतारने की गुजारिश की। आरोप है कि इस पर चौकी प्रभारी आग बबूला हो गया।
उसने हरेंद्र बालियान की जमकर पिटाई की और फिर उन्हें हवालात में बंद कर दिया। इस बात से आक्रोशित समिति के सदस्य इकट्ठा हुए और एसएसपी कार्यालय पहुंचे। यहां एसएसपी अपने कार्यालय में नहीं मिले तो वह आईजी रेंज कार्यालय पहुंचे।
उनसे मिलकर समस्या रखी। इसके बाद समिति से जुड़े लोग एसएसपी से मिलने के लिए घंटों तक उनके कार्यालय में इंतजार करते रहे। इस दौरान अनिल पांडे, संजीव मलिक, ओमपाल राठी, अमित पंवार, हरेंद्र मलिक, प्रवीन चौहान, अमित पंवार, संत गोयल आदि मौजूद रहे।I