Cabinet expansion date announced! Minister may withdraw from RLD quota!
योगी कैबिनेट विकास: उत्तर प्रदेश में कैबिनेट विकास की नई तारीख आ गई है। सूत्रों ने बताया कि योगी कैबिनेट का विस्तार 10 मार्च तक हो सकता है. उनके मुताबिक, वह राष्ट्रीय लोकदल कोटे से भी मंत्री बन सकते हैं. ऐसी भी खबरें हैं कि सुभासपा नेता एम प्रकाश राजबिहार और दारा सिंह चौहान भी मंत्री बनेंगे. साथ ही नए कैबिनेट विस्तार में बीजेपी के दो से तीन नए चेहरों को भी शामिल किया जा सकता है.
फिलहाल यूपी कैबिनेट में आठ मंत्री पद हैं. माना जा रहा है कि ऐसी स्थिति में प्रतिनिधि सभा के पांच से छह प्रतिनिधि मंत्री बन सकते हैं. हाल ही में एनडीए में शामिल हुए राष्ट्रीय लोकदल के विधायक जयन चौधरी भी मंत्री बन सकते हैं.
दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा की 13 सीटों के लिए जल्द ही चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी चुनाव से पहले ही कैबिनेट विस्तार पर जोर दे रही है ताकि कोई असंतोष के कारण वोट से वंचित न रह जाए. हर कोई पहले से संतुष्ट हो सकता है.
यूपी में जल्द होगा कैबिनेट विस्तार ( Cabinet expansion will happen soon in UP)
आपको बता दें कि पिछले काफी समय से यूपी मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चा हो रही है लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है. पिछले साल जुलाई में जब सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर और सपा नेता दारा सिंह चौहान बीजेपी के साथ आए थे, तभी से इन दोनों को मंत्री बनाए जाने की ख़बरें भी सुर्खियों में छाई रही है. बावजूद इसके मंत्रिमंडल में विस्तार नहीं किया गया. जिसे लेकर कई बार सपा भी ओम प्रकाश राजभर पर तंज कस चुकी हैं.
अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव तो कई बार ये दावा करते रहते हैं कि अगर योगी जी ने उन्हें जल्द मंत्री नहीं बनाया तो राजभर सपा के साथ फिर से आ सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ मंत्रीपद को लेकर ओम प्रकाश राजभर की ओर से भी कई बार प्रतिक्रिया देखने को मिली है. हाल में दिए एक इंटरव्यू में राजभर ने यहां तक कह दिया था कि जब तक उन्हें राज पाट नहीं मिलेगा वो होली नहीं मनाएंगे.