A massive fire broke out in a footwear and clothing shop in Sahaspur market, all the goods reduced to ashes.
सुबह अचानक दुकान से धुआं उठा। जब राजेंद्र पाल बाहर आए तो दुकान में आग लगी हुई थी।
देहरादून के सहसपुर बाजार में आज सुबह एक जूते और कपड़े की दुकान में आग लग गई। स्टोर संचालक से सूचना मिलने के बाद दमकल की एक गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और दमकल विभाग ने आग बुझाना शुरू कर दिया. अग्निशामकों ने दुकान के ऊपरी कमरों में रहने वाले निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला। अधिकारियों ने करीब 45 मिनट बाद आग बुझा दी, लेकिन स्टोर में रखा सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार, सहसपुर बाजार में राजेंद्र पाल की शिव फुटवियर एंड गारमेंट्स नाम से किराए की दुकान है। दुकान संचालक का परिवार दुकान के पीछे ही रहता है। शुक्रवार सुबह दुकान से अचानक धुआं उठने लगा। राजेंद्र पाल बाहर आए तो दुकान में आग लगी थी।
दुकान संचालक ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर आकर आग को बुझाना शुरू किया। दमकल कर्मियों ने तीन दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया।
प्रभारी एफएसओ ईशम सिंह ने बताया कि दमकल कर्मियों की एक टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया था। दूसरी टीम ने दुकान के ऊपर कमरों में रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। बताया कि प्रथम दृष्टया में शॉर्ट सर्किट को ही आग लगने का कारण माना जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।