Only these students got food concession in board exam, they will be able to take anything from chocolate to orange.
सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले मधुमेह टाइप-1 से पीड़ित छात्रों को परीक्षा के दौरान चिकित्सीय दृष्टि से खान-पान का सामान ले जाने की छूट दी है। यह छात्र शुगर की टेबलेट, चाकलेट, कैंडी, केला, सेब, संतरा जैसे फल, सैंडविच जैसे स्नैक आइटम व 500 मिलीलीटर पानी की बोतल पारदर्शी पाउच व बाक्स में ले जा सकेंगे।
इन सुविधाओं का लाभ उठाने से पहले संबंधित छात्रों को दस्तावेजों के साथ संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन जमा करना होगा। इस संबंध में सीबीएसई ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर भी निर्देश जारी किए हैं। 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च तक चलेंगी जबकि 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से दो अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी।
सीबीएसई ने मधुमेह टाइप-1 से पीड़ित समस्याओं पर विचार करने के बाद परीक्षा में चिकित्सा संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए इन छात्रों को कई सुविधाएं दी हैं। पारदर्शी पाउच अथवा बाक्स में परीक्षा हाल व कक्ष में मधुमेह टाइप-1 से पीड़ित छात्रों को शुगर गोली, कैंडी समेत स्नैक्स आइटम में सैंडविच व उच्च प्रोटीन आहार, चिकित्सकों की प्रीक्रिप्शन के अनुसार दवा, ग्लूकोमीटर, ग्लूकोज टेस्टिंग स्ट्रिप्स, सीजीएम मशीन, एफजीएम मशीन व इंसुलिन पंप ले जाने की अनुमति होगी।
इसके लिए छात्रों को मानक प्रक्रिया का पालन करना होगा। सीबीएसई के सिटी कार्डिटनेटर दिनेश बड़थ्वाल ने बताया कि ऐसे छात्र जिन्होंने टाइप-1 मधुमेह से पीड़ित होने के बारे में परीक्षा फार्म आवेदन के दौरान जानकारी दी है, वह अपने चिकित्सीय दस्तावेज सीबीएसई के पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। परीक्षा के दौरान विभिन्न चिकित्सीय उपकरण साथ ले जाने को चिकित्सा विशेषज्ञ की सिफारिश अनिवार्य है।
देहरादून रीजन में 1412 स्कूल शामिल ( 1412 schools included in Dehradun region)
सीबीएसई के देहरादून रीजन उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिले (बदायूं, संभल, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोह, मुजफ्फरनगर, बिजनौर व सहारनपुर) के सरकारी व निजी श्रेणी के 1412 स्कूल शामिल हैं। देहरादून रीजन में इस बार 460 केंद्रों में कुल 193611 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। 10वीं में 100748 जबकि 12वीं के 92863 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।