This Bibi Jodi broke up after Asim Hemanshi! Disagreements before marriage, will the relationship end?
Bigg Boss 14 Couple Pavitra Puniya Eijaz Khan Breakup: बिग बॉस में अब तक कई जोड़ियां बनी है, कुछ तो शादी की मंजिल तक पहुंच गईं लेकिन कुछ हमेशा के लिए अलग हो गए. पिछले दिनों ही बिग बॉस 13 की चर्चित जोड़ी आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के ब्रेकअप की खबर आई थी और अब एक और बिग बॉस कपल को लेकर खबर है कि दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है.
मुंबईः बिग बॉस 13 कपल आसिम रियाज और हिमांशी खुराना ने पिछले दिनों ही अपने ब्रेकअप की खबर दी थी, जिससे कपल के फैंस काफी निराश हो गए थे. दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें दोनों का कहना था कि अपने-अपने धार्मिक विश्वास के चलते दोनों अलग हो रहे हैं. पहले हिमांशी और बाद में आसिम रियाज ने सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था. अब खबर है कि बिग बॉस हाउस में बना एक और रिश्ता खत्म होने की कगार पर है.
हम बात कर रहे हैं बिग बॉस 14 फेम पवित्रा पुनिया और एजाज खान की. पिछले लंबे समय से इस कपल की शादी को लेकर खबरें आ रही थीं. कहा जा रहा था कि कपल जल्दी ही शादी के बंधन में बंध सकता है. लेकिन, माहिरा शर्मा-पारस छाबड़ा, बंदगी कालरा-पुनीश शर्मा और आसिम रियाज-हिमांशी खुराना के बाद अब पवित्रा पुनिया और एजाज खान को लेकर खबर है कि दोनों का रिश्ता खत्म होने जा रहा है.
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, पवित्रा और एजाज का रिश्ता भी खत्म होने जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच चीजें कुछ ठीक नहीं चल रही हैं. कपल लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा है और शादी की प्लानिंग भी है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन चल रही है.
पवित्रा पुनिया और एजाज खान के बीच टेंशन का माहौल है. हालांकि, फिर भी दोनों पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वह अपने रिश्ते को टूटने से बचा लें. लेकिन, सफलता नहीं मिल पा रही है. हालांकि, पवित्रा या एजाज की ओर से इन खबरों की पुष्टि नहीं हो पाई है.
पवित्रा और एजाज पिछले तीन सालों से मुंबई के मलाड में साथ रह रहे हैं. कई इंटरव्यूज में भी दोनों अपने रिश्ते पर खुलकर बात कर चुके हैं. दोनों को हाल ही में साथ में एक इवेंट में भी देखा गया था, जहां दोनों के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली थी.
एजाज और पवित्रा के रिश्ते की शुरुआत बिग बॉस 14 के दौरान हुई थी. दोनों बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस में शामिल हुए थे. दोनों के बीच गंदे झगड़े भी हुए थे, लेकिन कई बार दोनों के बीच प्यार भीदेखने को मिला. आखिरकार शो के बाद दोनों ने एक-दूसरे को प्रपोज किया और साथ रहने लगे. इस बीच कई बार दोनों की शादी की खबरें भी उड़ी थीं.