मोहन यादव पर भड़के जेडीयू नेता, कहा- सीता माता का अपमान हुआ, यदुवंशी नहीं भूलेंगे

JDU leader angry at Mohan Yadav, said- Sita Mata was insulted, Yaduvanshi will not forget

मध्य प्रदेश चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने यादव कार्ड खेल दिया है. मोहन यादव मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे. मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पर बिहार में भी सियासत गर्मा गई है. बीजेपी के इस कदम को बिहार में लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से दो-दो हाथ करने के लिए बीजेपी की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं, इसे लेकर अब आरजेडी की गठबंधन सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का बयान आया है.

जेडीयू ने बीजेपी के इस दांव के पीछे जातिगत जनगणना की रिपोर्ट जारी किए जाने के बाद बने दबाव का प्रभाव बताया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि बीजेपी के फैसले के पीछे जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट का दबाव है. उन्होंने कहा है कि बिहार में जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी किए जाने के बाद से बीजेपी बेचैनी में है और इसीलिए मोहन यादव को एमपी का सीएम बनाने का फैसला हुआ है.

नीरज कुमार ने ये भी कहा कि मोहन यादव के चेहरे का बिहार में बीजेपी को कोई फायदा नहीं होगा. उन्होंने आगे कहा कि मोहन यादव ने माता सीता को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. उसे यदुवंशी नहीं भूलेंगे. जेडीयू प्रवक्ता ने दावा किया कि बिहार में आज भी लालू यादव बड़ा फैक्टर हैं. लालू यादव का अपना जनाधार है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का चाल-चरित्र और चेहरा अब सामने आ गया है.

जेडीयू प्रवक्ता ने तंज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबी को जाति बताते हैं और अब जाति देखकर सीएम बना रहे हैं. वहीं, आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि मोहन यादव को सीएम बनाने का बिहार पर कोई असर नहीं होगा. यहां लालू यादव ही नेता हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार क्रांति की भूमि है, यहां लालू यादव के सामने कोई टिकने वाला नहीं है. वीरेंद्र ने आगे कहा कि हम लोग मोहन यादव को जानते भी नहीं हैं. उन्होंने ये भी कहा कि लालू यादव के परिवार के लोगों को इसलिए आरजेडी में नेतृत्व मिला क्योंकि वे राजनीति में सक्रिय हैं.

सीता माता को लेकर क्या था मोहन यादव का बयान ( What was Mohan Yadav’s statement regarding Sita Mata)

गौरतलब है कि मोहन यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने राम और सीता के वनवास को लेकर टिप्पणी की थी. मोहन यादव ने कहा था कि जिन माता सीता का हरण करके रावण ले गया था, बड़ा युद्ध लड़कर राम उन्हें वापस ले आए. रघुकुल की मर्यादा के कारण भगवान राम ने गर्भवती होने के बावजूद सीता को छोड़ दिया था और उन्हें अपने बच्चे जंगल में पैदा करने पड़े.आज के दौर में ऐसा होने पर तलाक हो जाता है.

3 दिसंबर को आए थे मध्य प्रदेश के चुनाव नतीजे ( Madhya Pradesh election results came on December 3)

मध्य प्रदेश चुनाव में बीजेपी को 163 सीटों के साथ प्रचंड जीत मिली थी. 3 दिसंबर को चुनाव नतीजे आ गए थे. बीजेपी ने 11 दिसंबर को नए सीएम के नाम ऐलान किया. पार्टी ने सीएम शिवराज के साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल समेत तमाम दिग्गजों को दरकिनार कर मोहन यादव के नाम का ऐलान कर सबको चौंका दिया.