Why did Hamas fire more than 5 thousand rockets at Israel?
Israel Hamas War Update: गाजा पट्टी (Gaza Patti) की जनता त्राहिमाम कर रही है लेकिन आतंकी संगठन हमास (Hamas) लगातार इजरायल (Israel) को भड़काने का काम कर रहा है. हमास ने एक बार फिर इस विनाशकारी जंग की आग में घी डालने का काम किया. आतंकी संगठन हमास ने गाजा को लोगों से इजरायली सेना का अल्टीमेटम ना मानने की सलाह दी है. हमास ने लोगों से कहा कि वो गाजा छोड़कर ना जाएं. हमास ने इजरायल की चेतावनी को प्रॉपेगेंडा बताते हुए बयान दिया कि गाजा में फिलिस्तीनी (Palestine) फिर से अपनी मातृभूमि नहीं छोड़ेंगे. हमारे पास दो विकल्प हैं, इजरायल को हराना या अपने घरों में ही मर जाना. इस बीच, हमास ने ये भी खुलासा किया कि उसने इजरायल पर इतना भीषण हमला क्यों किया?
हमास ने क्यों किया इतना भीषण हमला? ( Why did Hamas carry out such a horrific attack)?
आतंकी संगठन हमास ने कहा कि दमघोंटू घेराबंदी का नतीजा था जिसे गाजा ने 17 साल तक झेला था. हमने हमला करके इस खुली जेल से बाहर निकलने की कोशिश की है. हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी आवाज उठाने की कोशिश की है. इस बीच, गाजा में इजरायली टैंक घुस गए हैं और आतंकियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं. इजरायल ने हमास को कहा कि वो जबतक इजरायली बंधकों को नहीं छोड़ेगा, तब तक गाजा के लोगों को बिजली, पानी और खाना नहीं मिलेगा.
गाजा में घुस में गए इजराएली टैंक ( Israeli tanks entered Gaza)
इजरायल ने गाजा की धरती पर अपना अभियान शुरू कर दिया है. इजरायल के टैंक गाजा में घुस गए गाजा की धरती पर हमास के खिलाफ आग उगलते नजर आ रहे हैं. फिलहाल हमास की घेराबंदी हो रही है और हमास के आतंकियों के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है.
अब तक कितने लोग मारे गए? ( How many people have died so far)?
इस बीच, हमास ने दावा किया है कि इस युद्ध में अब तक 1900 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जबकि इजरायल ने दावा किया है उसने 1500 आतंकियों को मार गिराया है. वहीं, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि 6300 लोगों से ज्यादा फिलिस्तीनी इन हमलों में घायल हुए हैं. बड़ी खबर है कि इजरायल ने हमास के साथ-साथ अब हिजबुल्ला के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है. दक्षिणी लेबनान में बने हिजबुल्ला के ठिकानों पर बमबारी हो रही है. इस बीच इजरायल ने एक ड्रोन को भी मार गिराया है.